नोरा फतेही की जिंदगी बदली झलक ने

नोरा फतेही कलर्स टीवी के ‘झलक दिखला जा’शो में अपना सफर शुरू करेंगी

जजों के प्रतिष्ठित पैनल में नोरा को सदाबहार खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और मशहूर डायरेक्‍टर करण जौहर का साथ मिलेगा.

झलक के पिछले सीजन से लेकर अब तक के सफर में नोरा की जिन्‍दगी पूरी तरह से बदल चुकी है.

क्‍योंकि वे इस शो के पिछले सीजन में प्रतियोगी थीं और इस सीजन में जज बन रही हैं

नोरा का कहना है कि, ‘’मैं मंच के दूसरी ओर रह चुकी हूं और अच्‍छी तरह से जानती हूं कि यह कैसा लगता है, खासकर पहले परफॉर्मेंस के दौरान.

मैं वहां रही हूं, मैंने यह किया है और मेरा भरोसा कीजिये कि यह केवल एक शो नहीं है, बल्कि यह जिन्‍दगी को बदल देता है."

THANK YOU