तारा सुतारिया का डीपनेस ड्रेस में परफेक्ट लुक्स

अक्सर स्टाइलिश अवतार से सुर्खियों में भी बनी रहती हैं तारा सुतारिया.

आज हम आपको तारा के ऐसे आउटफिट से रूबरू करवाएंगे जो पार्टी से लेकर ऑफिस लाइफ तक के लिए एक दम बेस्ट है

तारा सुतारिया की इस थ्रीपीस ड्रेस पर हर किसी की निगाह ठहर गई है.

लाइट ग्रे और वाइट शेड में इसको खास लुक दिया गया है. कार्गो लुक पैंट के साथ प्ले वाइट क्रॉप टॉप एक्ट्रेस ने कैरी किया है.

अगर आप भी एक्ट्रेस की इस ड्रेस को पहनने के मूड में हैं, तो फिर इसके साथ आप भी स्पोर्ट्स वाइट सूज या फिर स्नीकर्स कैरी करके स्टाइलिश नजर आ सकती हैं.

इस आउटफिट के साथ तारा सुतारिया की तरह से आप भी सिल्वर बेस की ज्वैलरी ही कैरी करें.

हेयरस्टाइल की बात करें, तो एक्ट्रेस की तरह से बालों को खुला छोड़ें और जहां तक को मिनिमल मेकअप को ही ट्राई करें.

THANK YOU