देश की टॉप फैशन डिजाइनर्स में से एक प्रत्युषा गारिमेला (Prathyusha Garimella) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.
शनिवार को तेलंगाना के बजारा हिल्स अपार्टमेंट में वह मृत पाई गईं.
प्रत्युषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने उनके बेडरूम से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर बरामद किया है.
बंजारा हिल्स में सर्किल इंस्पेक्टर में संदिग्ध हालात में मौत का केस दर्ज किया गया है. उनकी मौत की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है.
REST IN PEACE Prathyusha Garimella